Trending Now












बीकानेर,रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जा रहा है। साथ ही इस रेलसेवा का सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालन भी किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09705, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.05.23 से 30.06.23 तक जयपुर से 13.05 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर 18.40 बजे आगमन एवं 19.10 बजे प्रस्थान कर 00.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09706, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.05.23 से 30.06.23 तक श्रीगंगानगर से 23.45 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर 05.40 बजे आगमन एवं 06.10 बजे प्रस्थान कर 11.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

तकनीकि कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 13 एवं 14 मई को रीशड्यूल रहेगी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के बनथरा स्टेषन पर तकनीकि कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक 13.05.23 व 14.05.23 को लालगढ से अपने निर्धारित समय 19.50 बजे के स्थान पर 03 घंटे देरी से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी
2 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-ब्यास- अजमेर एवं जोधपुर-ब्यास-जोधपुर रेलसेवाओं में 02-02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 09631/09632, अजमेर-ब्यास-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 11.05.23 व 25.05.23 को तथा ब्यास से दिनांक 14.05.23 व 28.05.23 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 04833/04834, जोधपुर-ब्यास-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 18.05.23 को तथा ब्यास से दिनांक 21.05.23 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-लोहारू-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09603, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 11.05.23 से जयपुर से 09.50 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर 15.40 बजे आगमन एवं 15.45 बजे प्रस्थान कर 00.05 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09604, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.05.23 से बठिण्डा से 03.05 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान कर 18.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

इस रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान, 10 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होगे।

Author