Trending Now












बीकानेर,यातायात के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी के सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये ट्रेफिक सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। जल्द ही पूरे प्रदेश में यातायात सुधार देखने को मिलेंगे। उन्होंने यातायात पुलिस थाने में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है। इसके लिये वाहन चालकों को यातायात नियमों की अनुपालना करनी होगी। नफरी कम होने के बाद पुलिस अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है। सिंह ने कहा कि अब डिजिटल चालान काटने का नवाचार शुरू हो गया है। यातायात पुलिस का फोकस हेलमेट,सीट बेल्ट व ओवर स्पीड के चालान ज्यादा काटने है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एडीजी ने अभय कंमाड सेन्टरों को भी हाईजैक बनाने की पैरवी की ताकि अपराधों का खुलासा हो सके और पुलिस की कार्यप्रणाली पर आमजन का विश्वास बढ़ सके। प्रेस वार्ता में आईजी ओमप्रकाश ,एसपी तेजस्वनी गौतम,सीआई रमेश सर्वेटा,एसआई महेन्द्र भी मौजूद रहे।

Author