Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 06 मई 2023 को ”पशुओ का तापीय तनाव (हीट स्ट्रैस ) के दौरान प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुओं कों तापीय तनाव (हीट स्ट्रैस ) से बचाने के लिए गर्मियों में पशुओं की देखभाल पर विषेष ध्यान देने की सलाह दी । इस प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के टीचिंग एसोसिएट डॉ. हेमंत कुमार ने अपने व्याख्यान मे तापीय तनाव (हीट स्ट्रैस ) के लक्षणों, बचाव व प्रबन्धन आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में विस्तार से बताया। इस शिविर के समापन मे पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा समस्याओं के समाधान पूछे। इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 34 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया।

Author