बीकानेर,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के नगरासर में 634.74 लाख रूपये की लागत की जल योजना का भूमि पूजन किया।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस प्रस्तावित जल योजना में नगरासर, देवड़ासर, कुम्हारों की ढाणी, बैरा देवतान, जैतूंगों की दाणी एवं सोफरा नगर गांव शामिल किया गया।
इस अवसर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आर.डी. 29 हैड वर्क्स पर 70 लाख लीटर की डिग्गी बनेगी। यहाँ फिल्टर प्लांट, 1.50 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय बनेगा। इसके अलावा 2.50 लाख लीटर का उच्च जलाशय (टंकी) का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि
7100 मीटर राइजिंग मैन पाइप डाली जायेगी। इसके अलावा नये मोटर पम्प लगाने का कार्य, पुरानी डिगियों की मरम्मत का कार्य भी होंगे और लगभग 47 किलोमीटर पेयजल वितरण की पाइप लाइन डाली जायेगी। इस योजना में आरडी 29 हैड वर्क्स से देवडासर, कुम्हारों की दाणी, जैतूगों की दाणी, बेरा देदावतान, नगरासर एवं सोफरा नगर को पेयजल स्कीम से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना, कृषि विद्युत, घरेलू बिजली, गैस सिलेंडर योजना, कामधेनु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, शहरी रोजगार गारंटी योजना गारंटी की जानकारी दी और कहा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैम्प में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
*वितरित किए गारंटी कार्ड*
ऊर्जा मंत्री ने नगरासर में आयोजित स्थाई महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड प्रदान किए। नगरासर में कुल 905 परिवार हैं। इनमें 1331 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
*सुने अभाव अभियोग*
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल, बिजली, उपनिवेशन, राजस्व संबंधित समस्याएं मंत्री भाटी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि नगरासर क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं बताई गई है, उनका समाधान यथा समय पर करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरासर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसी सत्र से शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वाधिक 25 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल कोलायत विधानसभा क्षेत्र में खोली गई है। ग्रामीण अपने बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश दिलाएं ताकि वे शिक्षित होकर उच्च पदों पर आसीन हो सके। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोलायत में शून्यता थी आज गत साढ़े 4 सालों में विधानसभा क्षेत्र में 8 राजकीय कॉलेज खोले गए हैं और कोलायत में तो महिला कॉलेज भी शुरू किया गया है। इससे हमारी बेटियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेगी।
इस अवसर पर सगता राम, पूर्व सरपंच सेवड़ा रामचंद्र,पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवर सिंह भाटी, उमेद सिंह, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल डारा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश राजपुरोहित, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग नफीस खान, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीना, बज्जू विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, उपनिवेशन तहसीलदार बिहारी लाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने आरडी 29 हेड वर्क्स पर नगरासर जल योजना का भूमि पूजन किया।