Trending Now












बीकानेर,इंदिरा गांधी नहर में हरिके बेराज से पानी बंद होने के साथ ही अब आठ मई से शहर में ओड-इवन फार्मूले से वाटर सप्लाई की जाएगी। यानी शहर को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिस दिन एक क्षेत्र में पानी मिलेगा, उस दिन दूसरे क्षेत्र में सप्लाई नहीं होगी। ओड यानी दो, चार, छह, आठ व दस जैसी तारीख पर आधे शहर को वाटर सप्लाई होगी वहीं इवन तारीख यानी एक, तीन, पांच, सात, नौ जैसी तारीख को आधे क्षेत्रों में पानी दिया जाएगा।हरिके बेराज से अब पानी बंद हो चुका है लेकिन रास्ते में चल रहा पानी अभी भी डिग्गियों और जलाशयों में पहुंच रहा है। ऐसे में कटौती आठ मई से शुरू की जाएगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल और शोभासर जलाशय में पानी भर लिया गया है। दोनों में क्षमता के मुताबिक पानी है और ओड- इवन सप्लाई करने से करीब तीस से पैंतीस दिन तक पानी दिया जा सकता है। गजनेर लिफ्ट में अभी भी कुछ पानी जमा है, जो शोभासर जलाशय को मिलेगा। कंवरसेन लिफ्ट में भी कुछ पानी है जो बीछवाल जलाशय में आएगा। ऐसे में यहां पानी की समस्या कम रहेगी।

Author