Trending Now




बीकानेर, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में इंडियन सोसाइटी ऑफ वेटरनरी फार्माकोलॉजी एण्ड टॉक्सिकोलॉजी का 23वां वार्षिक सम्मेलन एवं तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 2 से 4 नवम्बर, 2023 को “एकीकृत पशु स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में नवीन अवसर और चुनौतियां” तथा “रोजगार की दृष्टि से फार्माकोलॉजिस्ट और टॉक्सिकोलॉजिस्ट के लिए नए अवसर तलाशना” विषय पर आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के फोल्डर का विमोचन माननीय कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया की कांफ्रेस में देश-विदेश के वैज्ञानिक, विद्यार्थी व शोधार्थी शामिल होगे तथा विभिन्न तकनीकी सत्रों में पत्र-वाचन एवं पोस्टर प्रस्तुतिकरण करेंगे। डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा, कांफ्रेस की आयोजन सचिव, डॉ. अशोक गौड़, एवं डॉ. अमिता रंजन, सह-आयोजन सचिव तथा डॉ. लक्ष्मी नारायण सांखला कोषाध्यक्ष रहेंगे। कांफ्रेस फोल्डर विमोचन के दौरान अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर.के. धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डॉगी मौजूद रहे।

Author