Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविध्यालय बीकानेर के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में वस्त्र विज्ञान एवं अभिकल्पन विभाग द्वारा शुक्रवार को नव्यता हस्त कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन एवं अवलोकन माननीय कुलपति डॉ अरुण कुमार एवं डॉ अजोय कुमार सिंह पूर्व कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय साबोर एवं श्रीमती मंत्रेश द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा हस्तकला की विभिन्न शैलियों जैसे- पारम्परिक कढाई चित्रकारी, बांधनी लहरिया के विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किये गये। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उद्यमिता कौशल विकसित करना है। प्रदर्शनी का आयोजन करने में डा प्रसन्नलता आर्य एवं चांदनी स्वामी का योगदान रहा।

Author