बीकानेर शहरी क्षेत्र में लगे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष व प्रभारी डॉक्टर खानू खां बुधवाली व पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद डॉ मिर्जा हैदर बेग पंकज शर्मा एडीएम सिटी शहजाद हुसैन अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद अजीज साजिद सुलेमानी अत्ता हुसैन कादरी एडवोकेट शमशाद एडवोकेट असलम जाकिर नागौरी अनवर अजमेरी सुमित कोचर सोनू पठान अलमूमुद्दीन ने महेश सदन डागा चौक गोपीनाथ भवन कल्ला जी के घर के पास राजकीय स्कूल डारान शीतला गेट के बाहर पंचायत समिति बीकानेर आदि स्थानों पर लगे कैम्पों का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया व कैंप में आए लाभार्थियों से प्रभारी मंत्री डॉक्टर खानू खां ने पूछा कि आपको कोई समस्या है तो बताएं उन्होने गैस व खाद्य सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने अधिकारीगण को मौके पर ही वार्ता कर इसका शीघ्र ही निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए।
डॉ. खानू खां ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब का मुख्य उद्देश्य इस कैम्प के माध्यम से गरीब आमजन को मंहगाई से राहत प्रदान करना है अतः कोई भी जनाधार में जुड़े नाम का सदस्य किसी भी जगह लगे कैम्प में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर 10 बडी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।