Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रीय कोयला खनिक दिवस के अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग तथा विभाग की एलुमनाई सोसाइटी द्वारा छात्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में कोयला खनिको के महत्व तथा योगदान पर चर्चा की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र नाथ जी ने की। उन्होंने छात्रों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। एल्यूमिनी सोसायटी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा जी ने कोयला खनिक दिवस मनाए जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कोयला खनिकों की भांति कड़ी मेहनत करने तथा कठिनाइयों से हार ना मानने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वी.एस. लिग्नाइट माइंस, गुढ़ा के माइंस मैनेजर श्री पी. एस. राव  तथा भूवैज्ञानिक श्री विनोद आचार्य को आमंत्रित किया गया। श्री पी. एस. राव ने छात्रों से बातचीत करते हुए कोयला तथा लिग्नाइट खनन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को आज की बढ़ती हुई मांग के अनुसार फील्ड ट्रेनिंग के साथ-साथ माइनिंग सॉफ्टवेयर की तरफ भी ध्यान देने का सुझाव दिया। श्री विनोद आचार्य ने छात्रों से वार्तालाप करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष तथा एल्यूमनाई सोसाइटी के संरक्षक प्रोफेसर देवेश खंडेलवाल जी ने छात्रों का प्रोत्साहन करते हुए जीवन में  मेहनत और लगन के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने की सीख दी। एल्यूमनाई सोसाइटी के सम्मानित सदस्य  डॉ. रोहित ठाकुर ने छात्र जीवन में ग्रुप स्टडी तथा रिवीजन के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में फैकल्टी मेंबर डॉ. प्रकाश गर्ग द्वारा सभी अतिथियों तथा छात्रों के स्वागत में संबोधन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी मेंबर डॉ. सरोज आमेरिया के निर्देशन में भू विज्ञान के छात्रों राहुल, प्रवीण, शिवानी पूनिया, शिवानी मारु, हर्षवर्धन, नेहा, बृजेश, सुरभि, भारती, तथा चेष्टा ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में फैकल्टी मेंबर डॉ विजय कुमार मटोरिया ने सभी अतिथियों, फैकल्टी मेंबर्स, एल्यूमनाई मेंबर तथा छात्रों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author