Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिये गुरूवार को कुलपति डॉ. अरूण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. अजोय कुमार सिंह पूर्व कुलपति बिहार कृषि विश्ववविद्यालय, साबोर तथा सभी अधिष्ठाताओं तथा विभागाध्यक्षों ने उत्तम शोध ग्रंथ के चयन हेतु नियमों को अंतिम रूप दिया। यह जानकारी देते हुए अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर शिक्षा, डॉ. दीपाली धवन ने बताया कि विश्ववविद्यालय द्वारा यह परिपाटी पहली बार अपनाई जा रही है जिससे विद्यावाचस्पति की उपाधि लेने वाले विद्यार्थियों के शोध कार्यों में गुणात्मक वृद्धि होगी। इस हेतु 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिनका कम से कम एक शोध पत्र 6 या अधिक नास रेटिंग का हो, को सम्मिलित किया जायेगा।

Author