Trending Now




बीकानेर, राजस्थान के लिए रुडसिको द्वारा जारी अमृत 2.0 के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें बीकानेर नगर निगम द्वारा राज्य में सीवरेज कार्य हेतु सर्वाधिक 289 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

रूडसिको को 289.57 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर भेजी गई, जिसमें पुरानी मुख्य सीवरेज लाइन के साथ-साथ कई स्थानों पर सीवरेज व मिसिंग लिंक के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से लिया गया है.

डीपीआर के अनुसार रानी बाजार में 83.41 करोड़ रुपये की लागत से 47.47 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 14160 घरों के नये कनेक्शन दिये जायेंगे. इसमें रानीबाजार, चोपड़ा कटला, गगागेट चौराहा, गंगाशहर रोड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्र शामिल होंगे। 26.99 करोड़ की लागत से परकोटा क्षेत्र के 15.98 किलोमीटर सीवरेज की मरम्मत की जायेगी.

इसमें कोटगेट, सिटी कोतवाली, रामपुरिया हवेली, भुजिया बाजार में काम होगा और 3800 कनेक्शन होंगे. कर्मिसर क्षेत्र में 46.72 किमी में 65 करोड़ की लागत से कार्य किया जाएगा। सुदर्शन नगर क्षेत्र के वंचित क्षेत्र को भी जोड़ा जायेगा, जिसमें लगभग 10.71 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाकर 13.97 करोड़ रुपये की लागत से 900 आवासीय कनेक्शन बनाये जायेंगे. मुख्य बड़ी लाइनें भी बिछाई जाएंगी, जिसमें वल्लभ गार्डन जोन की 250 मिमी से 1400 मिमी तक की लाइनें होंगी. इस जोन में अंबेडकर सर्किल, रानी बाजार चौराहा, कोटगेट, सुभाष मार्ग, केईएम रोड, जूनागढ़ के पास, नगर निगम के पास, भुतों का चौराहा आदि विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सीवरेज लाइनें आएंगी।

Author