Trending Now




बीकानेर-जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि हाजियों का पहला प्रशिक्षण शिविर हसनैन ट्रस्ट में आज सम्पन्न हुआ तथा टिकाकरण शिविर 08.05.2023 को सुबह 10 बजे भाटी भवन मोहता सराय में आयोजित होगा जिसमें सभी हाजियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
हज पर जाने वाले हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप रखा गया जिसमें हाजियों को तफ्सील से हज ट्रेनर द्वारा बताया गया
वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद हुसैन पंवार ने कहा कि बीकानेर से जयपुर व मक्का में किस शांत वातावरण में रहना है सिर्फ एक ही मकसद इबादत याद रखना है, अपने गुनाहों को खत्म कर नये सिरे हक़ ईमान के साथ जिंदगी का मकसद होना चाहिए भारत में अमन-चैन, तरक्की, खुशहाली के लिए दुआ करनी है। यासीन खां लोदी आप सभी के पासपोर्ट मोलिम के पास जमा हो जायेगा जिसके एवज एक पहचान पत्र मिलेगा जिसमें आपके पासपोर्ट सहित तमाम जानकारियां उसी में होगी, आपको मेट्रो ट्रेन का कार्ड भी उपलब्ध करवाया जायेगा जिन्होंने मेट्रो ट्रेन की सुविधा चाहिए इनके अतिरिक्त सभी पहचान पत्र संभाल कर रखना होगा आपको एक चिप भी उपलब्ध करवाई जायेगी । जिससे हाजियों की लोकेशन उपलब्ध रहेगी ।

ट्रेनर जमीन मुगल ने अहराम बांधने का तरीका उस पर बेल्ट बांधने, तवाफ करने कुर्बानी के बाद हलफ करवाने तथा मीना, मुउजदल्फा, मक्का व मदीना में हाजियों को किस तरह इबाबात करनी और किन किन बातों का ख्याल रखते हुए परहेज रखना है। अन्यथा दम लाजिमी हो जायेगा । अजीज महावत ने कहा कि कस्टम संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि किसी तरह कि कोई नसिली व प्रतिबंधित सामाग्री ले जाते पायें जाने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जायेगा । सह संयोजक अनवर अजमेरी ने तलबिया सभी हाजियों को बताते हुए दोहराय लब्बेक अल्लाहुमा लब्बेक लब्बेक लासरीका लक्का लब्बेक
इसके साथ ही साथ उन्हें हज सामाग्री बुकलेट सहित कमर में बांधने वाली बेल्ट वितरित किए गए हज कमेटी के प्रवक्त एन डी कादरी ने बताया कि इस अवसर पर एसबीआई बीछवाल शाखा के डिप्टी मैनेजर संदीप यादव, नरेंद्र असिस्टेंट मैनेजर ने हाजियों को भारतीय रुपया को विदेशी मुद्रा रियाल मे परिवर्तन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पोसपोर्ट, पैनकार्ड लाकर बीकानेर के एसबीआई बीछवाल शाखा से भारतीय रुपया से दो हजार रियाल प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद परिहार, बीकानेर हज कमेटी के संयोजक अकबर अली खादी, सह संयोजक बुल्ले शाह, सह संयोजक जमीन मुगल, सह संयोजक अनवर अजमेरी, सैयद अख्तर अली सैयद अनवर अली, अंसार अली कोहरी , कासम अली, डाक्टर मोहम्मद सलीम, एडवोकेट शमशाद अली, अब्दुल रहमान सिंधी, हाजी मोहम्मद ईस्माइल मोहम्मद, हारून रोनी, हाकम अली भाटी, मोहम्मद अली भाटी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद ईस्माइल गोरी, लियाकत अली, कंवर नियाज़ मोहम्मद सहित वेलफेयर सोसाइटी व हज कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेनिंग केम्प में भाग लेकर हाजियो को मुबारकबाद दी संचालन एन डी कादरी किया।

Author