Trending Now




बीकानेर, जिला कलेक्टर और विभागीय निर्देशों के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण आईसीटी कम्प्यूटर लैब की स्थापना जनसहभागिता के तहत की जानी है। जिसमे राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलाना बड़ा का नाम प्रस्तावित है। विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 3 लाख 3 हजार रूपय की 25 प्रतिशत राशि (75750 ) रूपये जनसहयोग से जमा करवाने के लिए कहा गया।

गाँव डेलाना बड़ा के भामाशाह शैलेन्द्र गोदारा पुत्र श्री बनवारी लाल गोदारा ने आईसीटी लैब के लिए लगने वाली कुल राशि का 25 प्रतिशत अंशदान 75750 रूपये की राशि सीबीईओ लूनकरनसर श्री राजकुमार सोनी की उपस्थिति में आज दिनांक 07.09.2021 को विद्यालय में भेंट की।
इस मौके पर संस्थाप्रधान श्री सुमेर शेखावत, समस्त विद्यालय स्टाफ, भामाशाह शैलेंद्र गोदारा, इंद्राज गोदारा, कालूराम नाई, भीयाराम गोदारा, भल्लू राम भादू , हड़मानाराम गोदारा, डूंगरराम नायक, रामरतन भादू,भवरलाल नाई भूपराम सियाग व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और CBEO साहब ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ शाला परिसर में पौधा रोपण भी किया।

Author