Trending Now




कानेर न्यूज़ डेस्क, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए आवेदक को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब वाहन मालिक ई-आधार कार्ड की तरह लाइसेंस और आरसी डाउनलोड कर सकेंगे। इन दस्तावेजों को बनवाने के लिए आरटीओ में वाहन मालिक से 200 रुपए कम लिए जाएंगे।

परिवहन विभाग ने लाइसेंस और आरसी में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर ली है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने भी सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए हैं। परिवहन विभाग की नई व्यवस्था से वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें हर समय ये दस्तावेज साथ नहीं रखने होंगे।

जल्द ही ई-लाइसेंस और ई-आरसी की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को हर समय लाइसेंस व आरसी की हार्ड कॉपी साथ नहीं रखनी होगी। फिलहाल लाइसेंस और आरसी बनाने का काम परिवहन विभाग करता है। विभाग की ओर से आरसी आवेदक से ढाई रुपये शुल्क भी लिया जाता है, जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा। राज्य में 15,000 से अधिक लाइसेंस और आरसी जारी किए जाते हैं, जबकि बीकानेर में लगभग छह सौ लाइसेंस और आरसी मुद्रित होते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने एक निजी कंपनी को ठेका दिया है।

Author