












बीकानेर आज ग्राम राजासर भाटियान में प्लान इंटरनेशनल संस्थान यूनिट बीकानेर द्वारा 57 कोरोना प्रभावित परिवारों को सूखा राशन किट वितरण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत राजासर भाटियान के सरपंच हनुमान सिंह भाटी तथा पूर्व सरपंच जीवन खा के द्वारा राशन वितरण किया गया इसी के साथ प्लान इंडिया संस्थान के संदर्भ बाल विकास मित्र बरकत अली ने बताया कि महामारी के दौरान कोरोना प्रभावित परिवारों को 1 माह का राशन वितरण किया गया है तथा कोरोना बीमारी से बचाव हेतु सभी को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया ,इसी के साथ संदर्भ बाल विकास मित्र मुनीराम जयपाल ने बताया कि प्लान इंडिया संस्थान द्वारा देय राशन परिवार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण पोषण युक्त सामग्री उपलब्ध करवाई गई है तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य किट उपलब्ध करवाया गया है इसी के साथ बताया गया कि प्लान इंडिया संस्थान शिक्षा ,स्वास्थ्य, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, बालिका उच्च शिक्षा, बालिका कौशल, बाल संरक्षण, के साथ-साथ आपदा के समय जरूरतमंद की मदद करती है तथा समुदाय को जागरुक करती है जिससे एक मजबूत समुदाय का निर्माण हो सके सरपंच महोदय ने कहा कि प्लान इंडिया संस्थान लक्षित वर्ग तक पहुंच कर मदद करती है तथा प्लान इंडिया संस्थान द्वारा पूर्व में भी कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री खरीदने हेतु चेक वितरण किया गया था और आज सुखा राशन व स्वास्थ्य हाईजीन किट वितरण किया गया है इसी के साथ सरपंच हनुमान सिंह भाटी तथा पूर्व सरपंच जीवन खा ने प्लान इंडिया संस्थान के कार्यक्रमों को सराहनीय कहा तथा प्लान इंडिया संस्थान को धन्यवाद दिया
