Trending Now












बीकानेर,बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को टैबलेट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। टैबलेट खरीद के लिए अभी टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने टैबलेट की खरीद के लिए आईटी विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

इन प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं आठवीं सहित 10वीं, 12वीं बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राएं पिछले तीन साल से टैबलेट का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, शिक्षा सत्र 2019 से पहले बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्रों को लैपटॉप दिए गए थे। जिसका खर्च सरकार वहन करती थी। इस बार सरकार ने साफ किया है कि छात्रों को लैपटॉप की जगह टैबलेट दिए जाएंगे, जिसका खर्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उठाएगा. कोरोना के बाद से सरकार की इस योजना पर ब्रेक लग गया है। जिससे शिक्षा सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-2022 के 93 हजार टॉपर्स को अभी तक न तो लैपटॉप मिला है और न ही टैबलेट। टैबलेट का कुल खर्च करीब 222.27 करोड़ रुपए है। आईटी विभाग से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग इस संबंध में आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Author