
बीकानेर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में कल विश्वविद्यालय एवं मरुधर ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वाधान में प्रात: 9 से 3 बजे तक स्वर्गीय शंकर लाल शर्मा सहायक प्राध्यापक की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी व विभिन्न संकाय सदस्य एवं डॉनर्स उपस्थित रहेंगे।