Trending Now




बीकानेर,विश्वभर के विभिन्न तरह के सिक्के और करेंसी नोटों का संग्रह और अध्यन करने के लिए प्रसिद्ध बीकानेर के सुधीर लुणावत को कोलकता में एस जी रॉयल हॉबी सेंटर द्वारा आयोजित कोइनेक्स-2023 में इमर्जिंग न्यूमिसमेटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है !

36 वर्षीय सुधीर पिछले 20 वर्षो से विश्व के अलग-अलग देशो की मुद्राओ का संग्रहण और अध्यन कर रहे है !
देश में समय -समय पर जारी होने वाले स्मारक सिक्को की परिकल्पना में भी सुधीर की मुख्य भूमिका रहती है !
मानव सभ्यता की शुरुआत से लेकर वर्तमान समय तक मे हर दौर की मुद्रा का सुधीर के पास शानदार संग्रह है !
सुधीर के पास संसार के 200 देशों के सिक्के और करेंसी नोट का भी संग्रह है
मुद्रा संग्रह और अध्यन के लिए बीकानेर के सुधीर का नाम लिम्का बुक ,इलाइट वर्ल्ड रिकॉर्ड में और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है !

Author