Trending Now




बीकानेर,बच्चे निरंतर अपनी संस्कृति और मानवीय मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों के समग्र सुविकास के लिए आज दिनांक 2 मई 2023 को एल एन सी सीनियर सैकंडरी विद्यालय बीकानेर जयपुर रोड में गीता परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लर्न गीता कार्यक्रम के राष्ट्रीय निदेशक आशू गोयल के द्वारा बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम एल एन सी विद्यालय के डायरेक्टर भरत जैन ने आशू गोयल का माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ देवेंद्र भारद्वाज ने राजस्थानी परम्परानुसार आशू गोयल का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। तत्पश्चात डॉ ऋतु शर्मा द्वारा श्रीमती पूजा गोयल का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

आशू गोयल ने विद्यार्थियों को एक कहानी के माध्यम से संस्कार का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाने वाले सबको साथ लेकर चलने वाले गुणों का विकास करने हेतु खेल भी खिलाए। उन्होंने बच्चों को किस प्रकार अपने गुणों को निखारना है, कैसे अच्छी आदतों को अपने में समाहित करते हुए अपनी मानसिक और शारीरिक शक्ति को बढ़ाना है इसके बारे में बताया। जिससे वह समाज और देश के उत्थान के कार्य कर सकें। श्रीमती पूजा गोयल ने एक देश भक्ति गीत के माध्यम से विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। गीता परिवार बीकानेर की अध्यक्षा डॉ ऋतु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बाल संस्कार शिविर में भाग लेने हेतु संकल्प दिलाया। गीता परिवार बीकानेर के संरक्षक सुरेश व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन गीता परिवार बीकानेर के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह नाथावत ने किया। उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित होने वाले बाल संस्कार शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। शिविर में बच्चों के लिए प्रेरक कहानियाँ, ब्रेन योगा, पावर योगा, क्राफ्ट (वेस्ट से उपयोगी चीजें बनाना), पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं संस्कार संबंधित गतिविधियां करवाई जाएंगी। गीता परिवार बीकानेर के कार्यकर्ता विशाल सिंह नाथावत ने शिविर की विभिन्न तैयारियों का संयोजन किया एवं श्रीमती रेखा विजय ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा मैनेजमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे। आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में गीता परिवार द्वारा बाल संस्कार शिविरों का आयोजन किया जावेगा

Author