Trending Now












बीकानेर,जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर के 56 कृषकों के एक दल ने सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का भ्रमण किया।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि किसानों का विश्वविद्यालय में आकर तकनीकी और वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त करना एक सराहनीय कदम है। उन्होनें कहा कि ऐसे किसान जो अपने घरों और खेतों से बाहर निकलते हैं तथा वैज्ञानिकों के संपर्क में आते हैं वे निश्चित तौर पर वैज्ञानिक सोच रखते हैं । किसानों व वैज्ञानिकों के आपसी विचार विमर्श करने से नई तकनीक एवं जानकारियां साझा होती है जो कृषि में उत्तरोत्तर प्रगति की राह प्रशस्त करती है। किसानों ने विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकरी ली। मरू शक्ति बेकरी यूनिट, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, खजूर की खेती, शहद उत्पादन वर्मी कंपोस्ट इकाई आदि उद्यमिता से जुड़े हुए नवाचारों से किसानों को रुबरु करवाया गया। कुलपति ने किसानों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के निरंतर संपर्क में रहें तथा कृषि में हो रहे नवीन शोध का फायदा उठाकर खेती को उन्नत बनाने की कोशिश करें। इस  विश्वविद्यालय  भ्रमण में सहायक आचार्य डॉ श्रीमती सीमा त्यागी, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल,  डॉ सुशील, डॉ राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा डॉ दाताराम ने किसानों को मार्गदर्शन दिया।

Author