Trending Now




बीकानेर,ग्राम भरुखीरा में अवादा फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क रक्त जांच, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।
अवादा फाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष पाण्डे एवं सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि संस्थान के प्रमुख विनीत मित्तल के आदेशानुसार सामाजिक सरोकार अभियान के तहत ग्राम भरुखीरा में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर पूनम खींची, डॉक्टर सोनम दहिया ने पूर्णकालिक सेवाएं प्रदान की, इस मौके पर 110 मरीजों की निशुल्क रक्त जांच की गई, करीब 300 महिला, पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं इतने ही लोगों को निशुल्क औषधि वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम भरुखीरा की सरपंच जंगीरो देवी ने सामाजिक सरोकार की अनूठी पहल के लिए अवादा फाउंडेशन के प्रमुख विनीत मित्तल एवं उनके समूह का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मेडिकल कैम्प में अवादा फाउंडेशन की तरफ से दीपेश टांक, जिज्ञासा सिंह, संजीव कुमार सिंह, मनमोहन अग्रवाल, अलपेश प्रजापति, भंवरपाल सिंह, देवेश कौशिक ने निर्देशन किया, वहीं मनोज तोमर, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रतीक एम एस, अभय सिंह, पुनीत सिंगोदिया, अजय, राकेश आदि ने भागीदारी निभाई।
अवादा फाउंडेशन की तरफ से मनीष पाण्डे ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Author