Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संगठक महाविद्यालयों एवं सभी इकाईयों में शनिवार को विश्व पशुचिकित्सा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व पशु चिकित्सा दिवस इस वर्ष “पशुचिकित्सा पेशे में विविधता, समानता और समावेशिता को बढ़ावा देना” विषय पर मनाया गया। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर एवं इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व निदेशक क्लिनिक डॉ. आर.के. तंवर ने “पशुचिकित्सा पेशे में विविधता, समानता एवं समावेशित को बढ़ावा देने” विषय पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि देश में सुरक्षित खाद्य, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं पशु स्वाथ्य के प्रति पशुचिकित्सकों की अहम् भूमिका है जिसका हमें पूरी तरह निर्वाह करना चाहिए। इण्डियन रेड़ क्रोस सोसाइटी, बीकानेर के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत ने “एकल स्वास्थ्य” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया और बताया कि पूरे पारिस्थितिक तंत्र पशु, पक्षी, वातावरण के स्वास्थ्य के साथ ही मानव स्वास्थ्य की परिकल्पना कर सकते है अतः हमें पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाये रखना बहुत जरूरी है। जिसमें पशुचिकित्सकों की अहम भूमिका है। डॉ. गोपेश नाग, कमाण्डेट, बी.एस.एफ. जोधपुर ने देश की रक्षा में पशुओं का एवं पशुचिकित्सकों के योगदान को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। डॉ. नाग ने बी.एस.एफ. एवं अन्य पैरामिलिट्री सर्विस में पशुचिकित्सा के रोजगार अवसरो से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इण्डियन रेड़ क्रोस सोसाइटी, बीकानेर के सचिव विजय खत्री ने भी इस अवसर पर सम्बोधित किया एवं रेड़ क्रोस सोसाइटी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इससे पहले अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह सभी का स्वागत किया और सभी को विश्व पशुचिकित्सा दिवस की बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का आग्रह किया। विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु चित्रकला, निबन्ध-लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में पुष्पेन्द्र सिंह किशनावत प्रथम, नितिन कुमार शर्मा द्वितीय एवं प्राची गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मनीषा कसानिया प्रथम स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवेन्द्रसिंह, आद्वितीय सिंह, जितेन्द्र सिंह, गोकुल व्यास एवं शुभम खण्डेलवाल की टीम विजेता रही। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा एवं डॉ. तरूणा भाटी, चित्रकला प्रतियोगिता प्रो. बसन्त बेस एवं डॉ. रजनी अरोड़ा तथा प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. प्रवीण बिश्नोई एवं डॉ. साकार पालेचा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ. मनीषा मेहरा ने किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर.के. धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Author