Trending Now












बीकानेर,गर्मी का मौसम आते ही लोग छुट्टियों के बारे में सोचने लगते हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं। गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए लोग अलग-अलग जगहों का चुनाव करते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने गैंगटेक, दार्जिलिंग, नेपाल और कश्मीर के लिए टूर प्लान तैयार किया है।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक दौरा पांच रात और छह दिन का होगा। इसमें यात्री को दिल्ली से फ्लाइट में गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरे में आने-जाने की हवाई टिकट, होटल में ठहरने की जगह, साइट-सीइंग, नाश्ता और रात का खाना शामिल है। आपको घटनास्थल तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था भी शामिल होगी।

मई के अंतिम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह तक भ्रमण होगा
आईआरसीटीसी का टूर प्लान नॉर्थ ईस्ट फर्स्ट होगा। इसमें गैंगटेक और दार्जिलिंग का भ्रमण कराया जाएगा। फिर नेपाल के लिए टूर प्लान बनाया गया है। इन दोनों जगहों के लिए उड़ानें मई के अंतिम सप्ताह से जून के पहले सप्ताह के बीच दिल्ली से संचालित होंगी। नॉर्थ ईस्ट के दौरे के लिए प्रत्येक यात्री को करीब 39 हजार रुपये देने होंगे। कश्मीर का दौरा ऐसे ही रहेगा। इसके लिए 3 और 7 जून को दिल्ली से फ्लाइट चलेगी। यहां घूमने के लिए यात्री को करीब 35 हजार रुपए चुकाने होंगे। यात्री को दिल्ली पहुंचने और वहां से गंतव्य तक जाने का किराया वहन करना होगा।

Author