Trending Now












बीकानेर,प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर बड़े सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सफेद चादर की जगह रंगीन चादर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें सप्ताह के सातों दिन, दिन-प्रतिदिन के आधार पर बदला जाएगा।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मरीजों को रोजाना साफ बेडशीट मिल सके। मरीजों को अक्सर सफेद रंग की बेडशीट के लिए पुरानी बेडशीट होने की शिकायत रहती थी। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज ने खादी बोर्ड को सात रंगों की करीब 25 हजार बेडशीट का ऑर्डर दिया है। आने वाले दिनों में उसे वार्ड अटेंडेंट को दे दिया जाएगा।

जोधपुर, बीकानेर,अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा मेडिकल कॉलेज में भी नई बेडशीट खरीदने की कवायद शुरू हो गई है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य सचिव की वीसी के दौरान उन्होंने सभी संभागीय मुख्यालयों के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों और अस्पतालों के अधीक्षकों को इस तरह के बदलाव करने के निर्देश दिए थे.

एक करोड़ रुपए लगेंगे मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि अस्पताल के वार्डों को संक्रमण मुक्त जोन बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बेडशीट को कलरफुल बनाने का मकसद भी यही है। उन्होंने बताया कि 25 हजार बेडशीट का ऑर्डर दिया गया है। इस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। विधायक सिद्धि कुमारी ने इस कार्य के लिए 20 लाख रुपए भी दिए हैं।

Author