बीकानेर,आज, बुधवार, वैशाख शुक्ल षष्ठी को परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के द्वितीय निर्वाण दिवस पर प्रातः 8ः00 से 10ः30 बजे तक समाधि मन्दिर पर मन्दिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानन्दगिरि जी महाराज के सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना तथा अभिषेक कार्यक्रम श्री नथमल जी पुरोहित द्वारा संपन्न हुआ। प्रातः 11ः00 बजे संवित् सर्किल तथा स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज मार्ग का शिवार्पण पूज्य स्वामी विमर्शानन्दगिरि जी महाराज, सांभर से पधारे स्वामी रमणनाथ जी महाराज, महेश्वर (मध्य प्रदेश) से पधारे स्वामी समानंदगिरि जी महाराज, जोधपुर से पधारे स्वामी भूमानन्द सरस्वती जी महाराज, फतेहपुर से पधारे दिनेशगिरि जी महाराज, हरिद्वार से पधारे सदाशिवानंद जी महाराज तथा शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, महापोर सुशाीला कँवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के कर कमलों से हुआ। स्वामी श्री विमर्शानन्द गिरि जी महाराज ने कहा कि संवित् दृष्टि, सात्विक भाव व सत्य का ज्ञान हमारे जीवन में प्रतिदिन बढ़ता रहे, यही पूज्य गुरुदेव के प्रति सच्ची श्रद्धा है।
सायं 6ः00 से 8ः00 बजे तक पूज्य स्वामी सोमगिरि जी महाराज के शिष्य स्वामी श्रीसमानंदगिरि जी महाराज द्वारा माँ नर्मदा की 3500 किलोमीटर की पदयात्रा करने पर उनका स्वागत, अभिनन्दन का कार्यक्रम रखा गया। श्रीसमानन्द महाराज जी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव की अपार कृपा सभी शिष्यगण व भक्तगण पर रही है। हम नई पीढ़ी को गुरुदेव के जीवन से आप्लावित करते रहें, यही पूज्य गुरुदेव के प्रति भावांजलि है। आज के इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम में ब्रजगोपाल व्यास, हरिशचन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल पंवार, बजरंग लाल शर्मा, हरिओम पूंज, भवानी शंकर व्यास, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, साकेत शर्मा, धनश्याम स्वामी, अर्जुन नाथ सिद्ध, आर्चाय शैलेश तिवारी, नन्दू सिंह शेखावत, योगेश शर्मा, देवेश सुथार, विकास सोलंकी तथा जम्मू से पधारे चाँद पारिमो आदि संवित् कार्यकर्त्ताओं का सहयोग रहा।