Trending Now












बीकानेर,प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार के निरंतर वार्ता व प्रयास से प्रदेश हज कमेटी ने सेंट्रल हज कमेटी से संपर्क किया जिससे बैंक अधिकारियों के साथ रियाल उपलब्ध करवाने के संबंध में चर्चा की गई । हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार SBI बैंक द्वारा हज यात्रा 2023 चयनित हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाई जानी है। SBI बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर स्थल पर या बैंक में हाजी द्वारा अपना पासपोर्ट, वीजा अथवा कवर जारी पत्र या पैनकार्ड की फोटो कापी उपलब्ध करवाने पर ही रियाल उपलब्ध करवाएं जा सकेंगे । रियाल प्राप्त करने के लिए सभी हाजियों के पास पैनकार्ड होना अनिवार्य है। अगर किसी हाजी के पास पैनकार्ड नहीं है तो वह ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर अपना पैनकार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें । पैनकार्ड के आभाव में रियाल उपलब्ध करवाया जाना संभव नहीं है।
जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया की हज की पहली किस्त के रूप में 1,70,000/- रुपये जमा करवाने की तिथि 24 अप्रैल से बढ़ाकर 28 अप्रैल तक कर दी गई है। हज वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार व जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी के मुताबिक बीकानेर से हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों ने अग्रिम राशि के रूप में 81800 /- रुपया एवं प्रथम किस्त के 1,70,000 /- रूपए जमा करवा अपनी रसीद डाक के माध्यम से प्रदेश हज कमेटी को भेजवा दी गई है।

Author