Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग में व्याख्याता पदों पर डीपीसी नहीं होने से द्वितीय श्रेणी के करीब 15 हजार शिक्षक व्याख्याता नहीं बन पाए हैं. राज्य के सरकारी स्कूलों में व्याख्याताओं के खाली पदों का ग्राफ 15 हजार के पार पहुंच गया है.

शिक्षा विभाग में डीपीसी पिछले तीन साल से अटकी हुई है। नये नियमों में संशोधन के प्रस्ताव पर राज्य सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण पदोन्नति की प्रक्रिया वर्ष 2021-22 से लंबित है.

दरअसल, राज्य सरकार ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अगस्त 2021 में व्याख्याताओं के पदों पर पदोन्नति के लिए यूजी और पीजी में एक ही विषय का नियम लागू किया था. नियम लागू होने से पहले अन्य विषयों में पीजी कर रहे कई द्वितीय श्रेणी शिक्षक व्याख्याता बनने से वंचित हो रहे थे. जिससे शिक्षकों ने विरोध किया। शिक्षा विभाग ने नियमों में संशोधन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे थे। जिसमें कहा गया था कि अगस्त 2021 से पहले पीजी करने वाले द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों को नए नियमों से छूट दी जाए. फिलहाल इन प्रस्तावों पर राज्य सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।

Author