बीकानेर, कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी और गोविन्द राम मेघवाल के बीच चल रही अंदरूनी टकराहट एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। इससे बीकानेर के कांग्रेस हल्कों में हलचल सी मच हुई है। जानकारी में रहे रामेश्वर डूडी फिलहाल राजस्थान स्टेट एग्रो डवल्पमेंट बोर्ड के चैयरमेन और गोविन्द राम मेघवाल राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री है। इन दोनों नेताओं के बीच पिछले लंबे अर्से से टकराहट चल रही है। लेकिन ताजा मामला रामेश्वर डूडी के उस बयान को लेकर सामने आया है जिसमें उन्होने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा नेता डॉ.विश्वनाथ मेघवाल की टिकट कटने वाली थी,लेकिन मैंने भाजपा के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी ओंकार सिंह लखावत को सिफारिश कर डॉ.विश्वनाथ को टिकट दिलाई थी। डूडी के इस बयान के बाद केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने उनके खिलाफ कांग्रेस आला कमान के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
यह है मामला
जानकारी में रहे कि अभी तीन दिन पहले नोखा में शहीद कालूराम मेघवाल के मूर्ति अनावरण समारोह में अतिथि के तौर पर मौजूद रामेश्वर डूडी ने अपने संबोधन में सार्वजनिक तौर पर कहा कि एक चुनाव में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का टिकट कट सकता था। उन्होंने ही भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत से कहा था कि अगर डॉ.विश्वनाथ का टिकट काटा गया तो खाजूवाला से भाजपा को कुछ नहीं मिलने वाला है। इसके बाद डूडी ने डॉ. विश्वनाथ की मंच से जमकर तारीफ भी की,उन्होंने कहा कि डॉ. विश्वनाथ अच्छे इंसान है । डूडी के इस भाषण का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रामेश्वर डूडी के इस बयान से मंत्री गोविन्द राम मेघवाल खासे नाराज है। उन्होने कहा कि रामेश्वर डूडी ना सिर्फ खाजूवाला बल्कि बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर इसी तरह करते हैं। वहीं रामेश्वर डूडी का कहना है कि मैंने सिर्फ डॉ. विश्वनाथ को अच्छा आदमी बताया था। बात तब की है जब खुद गोविन्दराम कांग्रेस में नहीं थे। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।