Trending Now




बीकानेर, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ, बीकानेर की ओर से आदिनाथ जिनालय , नाहटा मोहल्ला से भगवान आदिनाथ का इच्छुरस से पक्षाल कराने के तत्पश्चात वर्षीतप के तपस्वीयों का शाही बग्गीयों में वरगोड़ा रवाना हुआ। संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष नाहटा ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों श्रावक श्राविका नाचते गाते हुए, तपस्वीयों की जय जयकार करते हुए , तपस्या की बारंबार अनुमोदना करते हुए ढ़ढ़ा कोटड़ी पहुंचे। प्रदेश संरक्षक महेंद्र बरडिया के अनुसार गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सुरीश्वर जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती गच्छगणिनी परम पूज्या सुलोचना श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्य प्रियरंजना श्री जी महाराज साहब की पावन निश्रा में सामूहिक वर्षीतप पारणा संपन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष संजय कोचर ने बताया की 11 वर्षीतप के तपस्वीयों का इच्छुरस से पारणा करवाया गया। संस्था के उपाध्यक्ष विनीत नाहटा के अनुसार तपस्वीओं का प्रथम बहुमान राकेश जी सेठिया परिवार ने किया तथा राजकुमार श्रेयांश कुमार बनकर धनपत बांठिया परिवार ने सर्वप्रथम इच्छुरस से पारणा करवाया। वर्षी तप की तपस्या का संतोष पुगलिया ,प्रेमलता डागा ,करुणा बांठिया, राज बाई पारख, सुनीता सुराणा, चंपा देवी कोचर ,मधु चुतर, सरिता बांठिया, चंद्रा बोथरा आदि नें पारणा किया ।श्री संघ की ओर से ऋषभ सेठिया , निर्मल पारख, सी.ए.राजेंद्र लुणिया ,रतनलाल नाहटा, जितेंद्र कुमार डागा, प्रकाश चन्द्र राखेचा, राजेंद्र चोपड़ा, सुरेंद्र खजांची ,राजेंद्र गुलगुलिया, पुनेश मिसरुफ , राजेश राखेचा, तिलोक कोचर, जितेंद्र कोठारी, विपिन मिसरूफ, महेंद्र दुग्गड, अनिल बांठिया, सुनील पारख, हीरा लाल बांठिया, मनोज कोचर, आदि ने श्रीफल देकर तपस्वीओं का बहुमान किया। सुनील पारख ने भजन प्रस्तुत किया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए। आयोजन का संचालन मनीष नाहटा ने किया।

Author