Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को ग्राम मियाकौर से खारीया बास तक 6.5 किमी लम्बाई की 1.95 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित मिसिंग लिंक सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क से खारियाबास को जोड़ना थी,जो आज जुड़ गयी है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मियांकौर और खिखनिया ग्राम पंचायत नहीं बन पाई परंतु अब इसके लिए नये सिरे से इस पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मियाकोर में उप स्वास्थ्य केंद्र बने इसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जो भी मांग पत्र दिया है, उस पर सकारात्मक सोच के साथ कार्यवाही आगे बढ़ेगी।
मियाकौर उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिए विधायक निधि कोष से 5 लाख रूपये देने की उन्होंने घोषणा की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब, मध्यम वर्ग और सम्पन्न वर्ग के लिए योजनाएं लागू की है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी दी और कहा कि प्रतिमाह 1 हजार पेंशन मिलेगी और प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत पेंशन बढगी।
उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री व किसानों के कृषि बिल में 2 हजार यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री होगी। राजस्थान के बी पी एल, खाद्यसुरक्षा परिवार व उज्जवला योजना के परिवारों को 500 रूपये में गैससिलेण्डर मिलेगा। खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों को अनाज के साथ अन्नपूर्णा फूड किट और मिलेगा। इसमें एक किलो दाल, एक किलो तेल,चाय, हल्दी, मिर्च पाउडर, नमक मिलेगा। दो पशुओं पर 40-40 हजार का बीमा होगा। यह बीमा फ्री है। बिमित राशि राज्य सरकार देगी। यह पशुपालकों के हित में निर्णय लिया गया। इस बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपये का फ्री उपचार की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से मंहगाई राहत शिविर आयोजित होने जा रहे है। यह कैम्प 30 जून तक चलेंगे। सभी लोग इन शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाएं ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच भंवर खिखनिया , कृषि ऊपज मण्डी पूगल रोड अध्यक्ष हजारीराम गेदर, झंवरलाल सेठिया, नरेगा लोकपाल किशोर सिंह, जिला परिषद सदस्य मदन मेघवाल ने पिछड़े कोलायत विधानसभा क्षेत्र को विकसित और संसाधन संपन्न बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज कोलायत विधान सभा क्षेत्र में आठ काॅलेज, ट्रोमा सेन्टर,उप जिला अस्पताल, आई टी आई काॅलेज, बालिका महाविद्यालय, सड़कों का जाल, नयी पंचायत समितियां,तहसील, उप तहसील आदि विकास के काम मील का पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक सूबेदार बिशन सिंह भाटी ने मियाकौर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने, गांव में पीनी की टंकी बनवाने, हंदा से मियाकौर विद्युत लाइन डालने,मियाकौर व खिखनिया को ग्राम पंचायत बनाने, मियाकौर से बारूपाल की ढ़ाणी तक सड़क बनवाने की भी मांग रखी । सूबेदार बिशन सिंह भाटी व टीम ने ऊर्जा मंत्री द्वारा मियाकौर में विकास कार्य करवाने पर 21 किलो की फूल माला, साफा व शाॅल ओढाकर स्वागत किया।
जिला परिषद सदस्य मदन मेघवाल ने बारूपाल की ढ़ाणी में 7 लाख रूपये की लागत से एक हाॅल बनाने की घोषणा की।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री भाटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत समिति कोलायत द्वारा सुलभ कराये गये दो कंप्यूटर सेट मय प्रिन्टर का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, पी डब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता संजय चौधरी, डिस्काॅक के अधिशाषी अभियन्ता बी आर के रंजन, विकास अधिकारी मांगीलाल, विद्यालय अध्यापक विनोद मेघवाल, संत शिरोमणी चंद्र शेखर, सोहन सिंह भाटी, लादू सिंह, कोटड़ी सरपंच सोहन मेघवाल, खारिया सरपंच भंवर, दासौड़ी सरपंच मोहनदान रतनू , उम्मेद सिंह हंदा अमोलख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
—–

Author