Trending Now












बीकानेर,इंदिरा गांधी नहर परियोजना की कंवर सेन लिफ्ट से पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खतूरिया कॉलोनी निवासी हाल वितरिका उपखंड 3 इंगांनप के सहायक अभियंता बजरंग लाल ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि कंवरसेन लिफ्ट खंड इंगांनप लूणकरनसर के अधिशासी अभियंता संदीप संदीप भाटी ने दूरभाष पर रीको क्षेत्र में कंवरसेन लिफ्ट से पानी चोरी होने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। तब मय टीम मौके पर पहुंचा। इस दौरान तीन ट्रैक्टर पर पम्पिंग सिस्टम लगा हुआ था। पानी चोरी कर रीको में बनी डिग्गियों को भर रहे थे।सरकारी वाहन को देखकर पाइप निकालने की कोशिश करने लगे। टीम ने ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयाल किया लेकिन चालक भगा ले गए। मौके पर रीकों के कुछ अधिकारी-कर्नचारी मौके पर आए, उन्होंने बताया कि यह डिग्गियां रीको की है और रीको प्रबंधक की ओर से पानी की डिग्गियां भरवाई जा रही है।

नहर बंदी के चलते शहर में ना हो पेयजल किल्लत
परिवादी ने बताया कि इन दिनों नहर बंदी चल रही है। बीछवाल झील से बीकानेर शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित न हो आमजन को नहर बंदी के दौरान पेयजल समस्या से जूझना नहीं पड़े। ऐसे में पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Author