बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन को मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए बीकानेर स्थित बिश्नोई धर्मशाला में सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया ।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में बिश्नोई ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति द्वारा अपना जन्मदिन मनाने का इससे श्रेष्ठ तरीका कोई नहीं हो सकता । रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है।
भाजयुमो नेता विक्रम सिंह भाटी ने आगंतुकों का स्वागत किया और संयोजक डॉ सुरेंद्रसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक तथा जन कल्याण ब्लड बैंक जयपुर द्वारा 774 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया ।
नेत्रहीन दिव्यांग जलाराम ने भी रक्तदान किया वहीं एनसीसी कैडेट ने भी रक्तदान में भाग लिया ।
यह रहे सक्रिय –
शिविर में ऋषि मोहन जोशी, डॉ अशोक भाटी , विक्रम सिंह भाटी, सुभाष बाल्मीकि , विशाल गहलोत , सुशील गहलोत , देवीसिंह शेखावत, राहुल तेजी , गौरव कालीपहाडी , सत्येंद्र सिंह ख्याली , जुगल सिंह बेलासर, विजेंद्र सिंह भाटी, दीपक राठौड़, हुलास भाटी, लाल चन्द भांभू, मुरलीधर बिश्नोई, एड. रूपेन्द्र सिंह राठौड़, राजेंद्र नायक , ओम पन्नू, ने व्यवस्थाएं संभाली रखी ।
ये प्रमुख नेता रहे मौजूद –
भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य , देहात जिलाध्यक्ष जालिम सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य , शशिकांत शर्मा , कर्नल हेमसिंह शेखावत,उप महापौर राजेंद्र पंवार , मोहन सुराणा , जे पी व्यास , कुंभाराम सिद्ध, सवाईसिंह तंवर , विक्रम सिंह भाटी , हनुमान सिंह चावड़ा, हुकमाराम सोनी , दिलीप पूरी, राजाराम बिश्नोई, राजाराम घायल , भंवरलाल जांगिड़ , कोजूराम सारस्वत, कुंदनसिंह राठौड़ , देवी सिंह शेखावत, रफीक खान गीगासर, पीयूष पुरोहित , छाया गुप्ता , सुधा आचार्य , भारती अरोड़ा, संगीता शेखावत , प्रमिला गौतम , ज्योति विजय , अभय पारीक , नतेंद्रसिंह आबड़सर , शिखर डागा , इंदर राव, नरसिंह सेवग, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित , क्षत्रिय युवक संघ से जुड़े गजेंद्र सिंग लूंछ , जुगल सिंह बेलासर, रविंद्र सिंह मोकलसर , नरपतसिंह लाडिया , परमेश्वर सारस्वत , विजेंद्र सिंह गीगासर, अरविन्द चारण, चंडीदान चारण, मुकेश रंगा, ओम पन्नू भोजराज मेघवाल, देवीलाल मेघवाल, प्यारे लाल काला, राकेश सिंह सहोत्रा, कन्हया लाल पन्नू, विद्यार्थी परिषद से जुड़े रविंद्रसिंह कालीपहाड़ी , मोहित जाजड़ा , मांगीलाल गोदारा, काननाथ सिद्ध , सुनील मेघवाल , सुनील जगा , डॉ. अशोक चौधरी, हुलास भाटी , दीपक राठौड़ , डॉ जितेंद्र सिंह , अतरीफ खान, जितेंद्र सांखला , राजवीर शेखावत, विक्रम सिसोदिया , अजय बेनीवाल, मदन दास स्वामी मौजूद रहे ।