Trending Now




बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालय में शैक्षणिक मुद्दों पर संवाद हेतु कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को हाइब्रिड मोड़ पे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय के तीनों महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति, समय पर पाठ्यक्रम की समाप्ति, परीक्षा उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर मूल्यांकन एवं समुचित शैक्षणिक व्यवस्था हेतु शिक्षकों एवं अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सुधार एवं उत्कृष्टता हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए महाविद्यालय में सभी भौतिक सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता से किया जाएगा। बैठक के दौरान अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. प्रो. शीला चौधरी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस, प्रो. आर.के. नागदा एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Author