बीकानेर, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नगर स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर रंगोली द्वारा सौंदर्यकरण किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 7 बजे होगा। रंगोली सज्जा की समन्वयक ज्योति स्वामी ने बताया कि रंगोली के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, गंगा सिंह सर्कल, शार्दुल सर्कल, राव बीकाजी मूर्ति के पास, जूनागढ के सामने, सूरसागर के पास, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दम्मानी चौक तथा बड़ा गणेश मंदिर आदि स्थलों का निर्धारण किया गया है। हर स्थान पर रंगोली के लिए 5 से 8 चुनिंदा कलाकारों द्वारा रंगोली सजाई जाएगी।सौंदर्यकरण बाद 24 अप्रैल को सभी कलाकारों स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होके बताया कि कलेक्ट्रेट में नेहा सिंघल, सादुल सिंह सर्कल पर डॉ. पूजा अग्रवाल, राव बीकाजी मूर्ति एरिया में अन्नपूर्णा वर्मा, गंगा सिंह सर्कल पर प्रतिभा, सूरसागर एरिया में फराह, गोकुल सर्कल पर संगम रोहिल्ला, दम्मानी चौक एरिया में योगेश रंगा, लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में कोमल सोनी रहेगी।