बीकानेर,वर्ल्ड लीवर डे ( 19th april) पर श्री राम हॉस्पिटल बीकानेर शाखा में लीवर स्वास्थय परीक्षण जाँच का शिविर रखा गया , जिसमे राज सरकार के कर्मचारियों की आर.जी.एच.एस. के अंतर्गत नि:शुल्क लीवर जांच परिक्षण किया गया, जिसमे बीकानेर जिले सभी थानों के पुलिसकर्मी ,थर्ड आर ए सी एवं अन्य राज्यकर्मचारियों सहित कुल 65. व्यक्तियों की लीवर फ़िब्रोस्कैन के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य जांच भी की गई, पेट,आंत एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल मोहता ने बताया की यह जाँच एल्कोहोलिक, मोटापा, कोलैस्ट्रोल डाइबिटीज इत्यादि रोगो से ग्रसित मरीजों के लिए आवश्यक होती है इस जाँच से लीवर फाइब्रोसिस , लीवर सिरोसिस की प्रारम्भिक अवस्था का भी पता लगाया जाता है जिसके आधार पर बचाव एवं उपचार के मापदंड निर्धारित किये जाते है , यह जांच सोनोग्राफी के जैसे प्रोब से की जाती है इसके द्वारा लीवर की स्थिति की जाँच होती है
श्री राम हॉस्पिटल समूह के निर्देशक डॉ सुनील चांडक ने बताया की अस्पताल द्वारा समय समय पर राज्य कर्मचारियों के लिए स्वास्थय परिक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाए जाते है अस्पताल समूह के सभी सुपर स्पेशिलिटी विभागों द्वारा ऑपरेशन लोककल्याणकारी सरकारी योजनाओं – आ.जी.एच.एस., चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व सभी मेडिकल हेल्थ कार्ड द्वारा पूर्णतया निषुल्क और सी.जी.एच.एस की दरो पर किया जा रहा है। श्रीराम अस्पताल समूह में सरकार की योजना के अंतर्गत हजारों लोगो को फायदा हुआ है तथा आम लोगो से अपील की है, राजस्थान सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में फायदा उठायें।