बीकानेर के हल्दीराम पयाऊ से नोखा के जसरासर तक 65 किलोमीटर नई चौड़ी सड़क बनेगी। इस पर 157 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। फोर लेन और टू लेन की इस सड़क पर हर किलोमीटर के बाद वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा, जिससे बारिश का पानी जमा हो सके।
राज्य सरकार ने बजट 21-22 में बीकानेर से जसरासर सड़क को मंजूरी दी थी। इसके सिविल वर्क पर 157 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी फंडिंग विश्व बैंक करेगा। स्टेट हाईवे 20बी पर बीकानेर के हल्दीराम पयाऊ से नापासर होते हुए जसरासर तक करीब 65.525 किमी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। हल्दीराम पयाऊ से देवीकुंड सागर तक चार किलोमीटर सड़क रिडमलसर होते हुए जोधपुर बायपास और फिर नापासर रेलवे क्रासिंग से पुरानी चौकी तक 500 मीटर सड़क फोर लेन होगी। इसके अलावा जसरासर तक दो लेन की सड़क बनाई जाएगी।
61 किमी 2 लेन और 4.50 किमी 4 लेन की सड़क होगी। 4 लेन की सड़क 22 मीटर और 2 लेन की सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी। हर एक किलोमीटर के बाद पूरी सड़क पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाएगा, ताकि बारिश का पानी जमा हो सके। सड़क के दोनों ओर ढाई मीटर के बोर्ड होंगे। पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर में एलओआई किया था, जिसका काम अब शुरू किया गया है और इसे 18 महीने में पूरा करना होगा।