
बीकानेर,शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्लानेट ऑफ कॉमर्स में कल से पहली बार कक्षा आठवीं,नौवीं और दसवीं के बैच शुरू होने जा रहे हैं। साथ ही ग्याहरवीं और बाहरवीं के बैच भी कल से शुरू होंगे। खास बात है कि इस बैच में सीबीएसई और आरबीएसई दोनों वर्गों के स्टूडेंटस कोचिंग ले सकेंगे। इसमें स्टूडेंट दस दिनों की डेमो क्लासेज भी ले सकेगा। इस बैच के लिए एडमिशन शुरू है | अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 9414218640, 9214018640