बीकानेर, नगर स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में प्रयास वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड एवं राजस्थानी पाग-पगड़ी कला संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हुआ।
समापन समारोह के दौरान अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया, लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने युवा कलाकारों की कलाकृतियों की सराहना की और कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन हों। इससे बीकानेर की समृद्ध संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। अतिथियों ने यहां की कलाकृतियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से देश और दुनिया में प्रचारित करने का आह्वान किया।
*साफों और वुड कार्विंग को आमजन ने सराहा*
दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान संस्कृति कर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित द्वारा तैयार विभिन्न पाग, पगड़ियां और साफे के साथ चंदों के माध्यम से दिए गए सामाजिक चेतना के संदेश आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं कृष्णकांत व्यास की वुड कार्विंंग कला को भी सराहना मिली। इनमें करणी माता मंदिर, आचार्य तुलसी समाधि स्थल, कोडमदेसर भैरव, कोटगेट सहित विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की रैप्लिका शामिल रही।
*बीकानेर की समृद्ध कला-संस्कृति विषय पर टॉक शो आयोजित*
आयोजन प्रभारी कृष्ण चंद्र पुरोहित ने बताया कि दूसरे दिन ‘बीकानेर की समृद्ध कला-संस्कृति’ विषय पर टॉक शो आयोजित हुआ। इस दौरान राजस्थान संस्कृति अकादमी के सदस्य विपिन पुरोहित, यूथ मॉटिवेटर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, धरणीधर ट्रस्ट के आनंद जोशी तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी बतौर अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने बीकानेर की उस्ता कला, मथेरन कला, मॉडर्न आर्ट आदि को सराहा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।
इक्कीस कलाकारों की कलाकृतियां हुई प्रदर्शित
प्रदर्शनी में राम कुमार भादाणी की गोल्डन आर्ट, शौकत अली व सैफ अली की उस्ता कला, मुकेश जोशी (सांचीहर) की प्रकृति आधारित पेंटिंग, मोना सरदार डूडी की कुरेचन कला, शीला वर्मा केे हैंडीक्राफ्ट, महेंद्र जोशी द्वारा गोबर से बनाए उत्पाद, काजल गुर्जर की कैनवास बुद्ध पेंटिंग, अनामिका खत्री की चारकोल स्केचिंग, धर्मा स्वामी की मॉडर्न आर्ट, रवि उपाध्याय का कैनवास बुल वर्क, मुस्कान मालू का कैनवास लैंडस्केप, मनसा रावत कीे आर्ट एंड क्राफ्ट, कमल किशोर जोशी की उस्ता आर्ट, योगेश रंगा की क्राफ्ट ज्वेलरी, गणेश रंगा की मंडला आर्ट, सुनील दत्त रंगा कीे पिछवाई चित्रकला, कृष्णकांत व्यास की वुड कारवानी, तनीषा निर्माण कीे मॉडर्न आर्ट, तथा मोहित पुरोहित एवं आदित्य पुरोहित की साफा-पाग-पगड़ी प्रदर्शित की गई।
इस दौरान बेसिक कॉलेज प्रबंधक अमित व्यास, अशोक गहलोत फैन्स क्लब के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास, गोपी किशन छंगाणी, जुगल छंगाणी, नंद किशोर रंगा, मनोज देराश्री, महेन्द्र कुमार उपाध्याय, इंद्रचंद मालू, रविन्द्र हर्ष, गोपाल व्यास, योगेश व्यास राजस्थानी, मनमोहन पालीवाल, विजय दत्त निर्वाण, शौकत अली उस्ता, मोहित पुरोहित, केशव पुरोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवरत्न जोशी ने किया। अशोक पुरोहित ने आभार जताया।