बीकानेर,राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजस्थान कांग्रेस अब रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस अब विधायकों को चुनावी मोड में लाने की कोशिश में जुट गई है।आज से कांग्रेस, निर्दलीय और समर्थक विधायकों से वन-टू-वन बातचीत कर फीड़बैक लेंगे। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों से एक-एक करके बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस वॉर रूम में आज से तीन दिन लगातार बैठकों का दौर चलेगा। विधायकों से वन टू वन बातचीत का तीन दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है। आज अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालोर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन बातचीत होगी।विधायकों को बजट की लोकलुभावन घोषणाओं का जनता में प्रचार करने का टास्क मिलेगा। लंबे समय बाद होने जा रहे इस फीडबैक को काफी अहम माना जा रहा है। प्रभारी, सीएम और प्रदेशाध्यक्ष विधायकों से उनके इलाके में पार्टी के हालात, खुद विधायक की हालत, जीतने की हालत है या नहीं और महंगाई राहत कैंपों की तैयारियों पर फोकस रहेगा। वन टू वन फीडबैक में कांग्रेस विधायकों के साथ 13 निर्दलीय और दूसरे समर्थक पार्टियों के विधायकों को भी बुलाया गया है। 18 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों को बुलाया है। 20 अप्रैल को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिलों के विधायकों से वन-टू-वन चर्चा होगी।कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनाने और नेताओं को मैसेज देने के मकसद से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 19 अप्रैल को 11 बजे से एक दिन का सम्मेलन होगा। इसे वर्कशॉप का नाम दिया है। सम्मेलन और वर्कशॉप में मंत्री, विधायक, सांसद, हारे हुए सासंद विधायक उम्मीदवार,एआईसीसी और पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के जिला प्रमुख, प्रधान, कांग्रेस के विभाग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष स्तर के नेताओं को बुलाया है।संगठन की इस फीडबैक बैठक में सचिन पायलट नहीं आएंगे। आज टोंक जिले के विधायकों से वन टू वन बैठक का शेड्यूल है, लेकिन सचिन पायलट इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। सचिन पायलट आज शाहपुरा और खेतड़ी दौरे पर हैं। पायलट खेतेड़ी में शहीद की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक