Trending Now












बीकानेर, धर्म व सेवा के कार्य होंगे तभी देश विकास करेगा और आपदाएं दूर रहेंगी। उक्त प्रवचन सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने धाम में आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित मीटिंग में व्यक्त किए। श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि परम पूज्य गुरु महाराज श्री रामदासजी महाराज के सान्निध्य में कैलाशधाम स्थित सियाराम बाबा की गौशाला में विश्व कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, एवं गौरक्षा हेतु 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होना निश्चित हुआ है। तुलसी पीठाधीश्वर, पद्मविभूषित रामानन्दाचार्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रमों का आगाज 29 मई को भूमि पूजन, ध्वजारोहण एवं भजन संध्या के साथ किया जाएगा। बैठक में श्रद्धालुओं को उक्त आयोजन सम्बन्धी दायित्व सौंपे गए। मनु, नरेश पुरोहित, अशोक सांखला, एडवोकेट महावीर सांखला, एडवोकेट गणेश गहलोत, चाँदमल भाटी, सत्यनारायण कच्छावा, प्रेम सोनी, श्यामसुंदर, वीरेन्द्र कच्छावा, योगेश कच्छावा, मदन गिरि, धर्मेन्द्र सारस्वत, भरत कुमार, मोहन माली, गोपीकिशन गहलोत, जेठमल गहलोत, नेमचंद भाटी, चेतन चौधरी, दिनेश सोनी, राजू, माणकचंद भाटी व कमल आदि उपस्थित रहे।

Author