Trending Now












बीकानेर,बीएसएफ बीकानेर द्वारा रविवार को बीएसएफ गोल्फ कोर्स में अमर शहीद मेजर पूरन सिंह कि याद व सम्मान में पूरन सिंह गोल्फ कप का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में सेना के ख्यातिनाम गोल्फरो के साथ-साथ बीकानेर बीएसएफ गोल्फ क्लब के व स्थानीय गोल्फरो ने भाग लिया। बीएसएफ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ जो स्वयं एक अन्तर्राष्ट्रीय गोल्फर है ने बताया कि अमर शहीद मेजर पूरन सिंह 1965 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए। उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र प्रदान किया गया था। यह टूर्नामेंट उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित किया गया है। कार्यक्रम मे शहीद मेजर पूरन सिंह के परिवार से उनके पुत्र रणजीत सिंह व विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल समरथ नागर थे। श्री नागर ने बताया की शहीद मेजर पूरन सिंह जी ने जो अदम्य साहस युद्ध मे दिखाया था वह अपने आप मे एक मिसाल है व आने वाली पीढी के लिए प्रेरणास्रोत है। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पूरन सिंह कप श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नाम रहा साथ ही सेकिण्ड बेस्ट ग्रोस की ट्रॉफी कर्नल तेजेन्द्र को मिली।

Author