Trending Now




बीकानेर-शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मध्यरात्रि में मिला तथा मांग पत्र सौंप कर वार्ता की

आचार्य ने बताया कि संघ द्वारा मांग की गई है कि सतत डिजिटल मॉनिटरिंग और विभागीय सूचनाओं के प्रबन्धन व विश्लेषण एवं राज्य में शैक्षणिक गतिविधियों की विद्यालय स्तर से ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग सपोर्ट एवं सूचना के आदान-प्रदान एवं प्रकाशन हेतु विद्या समीक्षा केन्द्र (वीएसके) की स्थापना शिक्षा निदेशालय परिसर बीकानेर में कर विधिवत कार्य संचालित किया जावे इस हेतु भवन निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाऐं की जावे।
संघ बताया कि विद्या समीक्षा केन्द्र की कुल लागत भवन निर्माण 10 करोड़ रूपये, डिजिटल उपकरण, सॉफ्टवेयर एवं संचालन हेतु करीब 8.5 करोड़ कुल लागत करीब 18.5 करोड़ हो सकती है। विद्या समीक्षा केन्द्र (डिजिटल उपकरणों, सॉफ्टवेयर एवं मानव संसाधान द्वारा संचालन कार्य) हेतु कुल राशि 8.05 करोड़ रूपये भारत सरकार के STARS प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत हुई बताई जा रही है।
संघ द्वारा माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया है कि गम्भीरता पूर्वक ध्यान करते हुए उक्त मांग के आधार पर निर्णय कर कार्यवाही अविलम्ब प्रारम्भ कर संघ को अवगत करवाया जावे।
प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी भी शामिल थे।

Author