बीकानेर, बी.के. माध्यमिक विद्यालय में सत्र 1969-70 बेच के पूर्व विद्यार्थियों का दो दिवसीय स्नेह संगम शनिवार को लक्ष्मी हेरिटेज में प्रारंभ हुआ।
पहले दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, महापौर सुशीला कंवर, राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधिपति माणक मोहता सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
इस दौरान पौधारोपण और संगीत संध्या का आयोजन भी हुआ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बी.के. स्कूल का इतिहास स्वर्णिम रहा है। यहां के पूर्व विद्यार्थियों ने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थियों को इनसे सीख लेनी चाहिए। शिक्षा मंत्री ने बीकानेर की गुरु शिष्य परंपरा के बारे में बताया। आयोजन संयोजक कन्हैया लाल कल्ला ने बताया कि बी.के. स्कूल में 53 वर्ष पूर्व पढ़े विद्यार्थी एकत्रित हुए। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियां होंगी। प्रवक्ता चंद्र प्रकाश बिनाणी ने बताया कि विद्यालय के दिवंगत पूर्व विद्यार्थियों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व विद्यार्थियों में अपार उत्साह देखने को मिला। सभी दशकों पुरानी यादों को ताजा करते रहे।