बीकानेर/ नगर के 536वें स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान के तत्वावधान में जिला प्रशासन व नगर विकास न्यास के सहयोग से 21 अप्रैल को एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी संयोजक व वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को 5:15 बजे नागरी भंडार स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में “सांप्रदायिक सद्भाव और बीकानेर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर सांप्रदायिक सद्भाव के रूप में पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है, इसलिए इस संगोष्ठी में संबंधित विषय पर शहर के प्रमुख विद्वान साथी अपना वक्तव्य पेश करेंगे।
संगोष्ठी के सह- संयोजक आत्माराम भाटी ने बताया कि उक्त विषय पर अपनी बात रखने के लिए संगोष्ठी में प्रत्येक वक्ता को 3 से 5 मिनट का समय दिया जाएगा।
वक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अगर इस बिंदु पर अपनी बात रखना चाहे तो संयोजक राजेन्द्र जोशी से 98290 32181 पर संपर्क कर सकते हैं।