Trending Now




बीकानेर,खाजूवाला, श्री सत्यवादी वीर तेजाजी धाम 30 केवाईडी में 12 अप्रेल से 18 अप्रैल तक चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को महंत सच्चिदानंद आचार्य ने कथा के दौरान बच्चों को शिक्षा व नशे को लेकर अनेकों बातें कहीं। नशा शरीर का नाश करता है वही परिवार को भी बर्बाद करता है। बच्चों को अपने से बड़ों का आदर करना और शिक्षा के महत्व को अपने जीवन में उतारना संबंधित अनेक प्रकार की बातें कथा के दौरान कही। एक शिक्षित बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती है। बच्चे व बच्चियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। आज के समय में कई महिलाएं अनेक पदों पर पुरुषों से भी आगे है। पुजारी रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया की रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भागवत कथा में काफी दूरदराज से बसों के द्वारा महिलाएं भी काफी संख्या में श्रोता पहुंच रहे है।

Author