
बीकानेर,भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता सेवा केंद्र में आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती उल्लासपूर्वक मनाई गई । बीकानेर के महाप्रबंधक (प्रचालन) ओ पी खत्री ने एक सादे समारोह में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी स्टाफ से बाबा साहब के कदमों पर चलने का आव्हान किया । सहायक महाप्रबंधक महेश व्यास व आंतरिक वित्त सलाहकार रवि सोनी ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा, संगठन व संघर्ष को अपने जीवन में उतारने की बात कही । समारोह में भैरा राम जाखटिया, शिवरतन नायक, ,मदन पुरी ,नमन गोस्वामी आदि वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला और भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया । एससी एसटी एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन बीएसएनएल की तरफ से आयोजित इस समारोह का मंच संचालन सहायक महाप्रबंधक श्री ललित आसेरी द्वारा किया गया जिसमें काफी संख्या में सेवारत कार्मिकों के साथ सेवानिवृत कार्मिक भी उपस्थित रहे ।