












बीकानेर, वार्ड नंबर 53 में पार्षद शहजाद खान भुट्टो ने बताया कि राज्य सरकार और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर के 80 वार्डों में औषधि पौधे घर-घर वितरण कार्यक्रम अभी चल रहा है जिसमें आज वार्ड नंबर 53 में औषधि पौधारोपण वितरण किया गया तथा लोगों को जागरूक करने के लिए शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण कर आमजन को इन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
शहर कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा एक आधार कार्ड पर 8 पौधे दिए जाते हैं जिसमें गिलोय तुलसी आदि औषधि पौधे दिए जा रहे हैं।
इंडियन यूथ पावर के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफभुट्टा,आबिद भुट्टा, सहित सभी कर्मचारी इस औषधि पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
