
बीकानेर,भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सौर चेतना संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह और विशेष विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। फिजिशियन डॉ. विवेक कुमार और उनकी टीम द्वारा संपूर्ण चेकअप किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा पारीक, मनोज कुमावत, भावना गौड़, पृथ्वीराज, सुंदर लाल, जाकिर हुसैन, एएनएम सरोज, जीएनएम चिरंजीवी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।