Trending Now




बीकानेर‍,राजस्थान की जनता को विभिन्‍न समस्‍याओं से निजात दिलाने के लिए सरकार 24 अप्रैल 2023 से प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर लगाने जा रही है। शिविर में राजस्‍थान सरकार की गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोगजार गारंटी योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े काम होंगे।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि मिशन 2030 के तहत प्रदेश को नंबर 1 बनाने के लिए 24 अप्रैल से आयोजित महंगाई राहत कैंप से आमजन को कई फायदे होंगे। कैंप में 10 प्रमुख योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। हर ग्राम पंचायत क्षेत्र में एवं शहर के हर वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। हर जरूरतमंद स्कीमों से अवगत होगा और तुरंत लाभ ले सकेगा।

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा कि 24 अप्रैल को प्रदेशभर में 700 जगहों पर कैंप लगेंगे। बाद में इनका दायरा बढ़कर 2700 शिविर हो जाएगा। हमारी अपील है कि प्रदेश को नं 1 बनाने के संकल्प के साथ आप निकटतम कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाएं व अधिकतम लाभ पाएं।

Author