Trending Now




बीकानेर,भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती का समारोह शुक्रवार को अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रातः 7:07 बजे से 7:30 बजे तक अम्बेडकर सर्किल पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और संविधान की प्रस्तावना का पठन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि आयुक्त, नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास, पुलिस विभाग, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा), भारत स्काउट एण्ड गाईड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं उपनिदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल 14 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
आपदा प्रबंधन मंत्री प्रातः 11 बजे लूणकरणसर पंचायत समिति में अंबेडकर छात्रावास में बाबा साहेब की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे छत्तरगढ़ के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दोपहर 2 बजे खाजूवाला में अंबेडकर भवन का उद्घाटन एवं अंबेडकर भवन जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। खाजूवाला में सायं 4 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके पश्चात बैशाखी के अवसर पर सायं 8 बजे सादुल क्लब में आयोजित होने वाले पंजाबी महासम्मेलन 2023 में भाग लेंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री 15 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे डेलीतलाई में 33 केवी जीएसएस का उद्घाटन करेंगे।

Author